ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट रामनगर न्यू पावर हाउस में मशीन का रिले खराब होने से रामनगर क्षेत्र में चार दिन से लाइट बाधित रही जिसके चलते आज रामनगर में पावर हाउस में जेई टेस्टिंग मीटर द्वारा 2 दिन से बनाया जा रहा था लेकिन लाईट नही चल प रही थीं वही जेई रामनगर के कुशल निर्देशन में संविदा कर्मी दिनेश उर्फ छक्की लाल द्वारा पावर हाउस पहुच कर रिले मशीन की बैटरी को चेक किया और दो बैटरी खराब निकली लाइट मैन द्वारा बोड़ी पोखरी पावर हाउस पहुच कर नई बैटरी लाकर बदला गया जिसके कारण रिले मीटर काम करने लगा! जिससे रामनगर क्षेत्र की लाईट की समस्या दूर हुई इंजीनियर से ज्यादा अनुभव निकला एक लाइट मैन का गुलाब सिंह पूर्व सैनिक, संविदा लाइट मैन दिनेश उर्फ छक्की लाल, राजा विश्कर्मा, एवम् अन्य कर्मचारी मै जूद रहे,

Author: liveindia24x7



