Live India24x7

Search
Close this search box.

सड़क खराब होने से आवागमन प्रभावित होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने NH35 पर किया चक्का जाम

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम चित्रकूट

जनपद के कर्वी तहसील अन्तर्गत ग्राम कछार पूर्वा के पास NH 35मे ग्रामीणों द्वारा लगाया गया जाम। जहां उत्तर प्रदेश सरकार सड़क परियोजनाओं को लेकर संवेदनशील रहती है वहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्राम कछार पुरवा की सड़क पर वर्षात के पानी से जलभराव के कारण रास्ता औरूद्ध हो जाता है लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिससे कई बार उच्चाधिकारियों को बताया गया लेकिन किसी ने ध्यान तक नहीं दिया जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने NH 35 मे चक्का जाम कर दिया जाम लगने से आवा गमन ठप रहा राहगीर परेशान हो रहे थे। कई घंटों लगा रहा जाम सूचना पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों के मान मनौवल के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला 

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बारह महीने भरा रहता है पानी।*

liveindia24x7
Author: liveindia24x7