Live India24x7

आदिवासी बस्ती बगासा पड़ा को किया रोशन

 धार, ब्यूरो चीफ सुनील कुमार विश्वकर्मा

जालोद खेता, पंचायत अंतर्गत आने वाले आदिवासी बस्ती के ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन कर रहे थे, बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत आ रही थी, महिलाओं को मजदूरी करके वापस घर आते तो अंधेरे का सामना करना पड़ता था और परेशानियां उठानी पड़ती थी, लेकिन क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि यो द्वारा लगातार माननीय औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री, श्री राजवर्धन सिंह दत्ती गांव को अवगत करवाते रहे ,जनप्रतिनिधियों की बात को प्राथमिकता देते हुए, उक्त बस्ती में 24 घंटा घरेलू उपयोग के लिए 10 लाख 25 हजार की राशि मंजूर करवाई, करीब करीब लंबाई 2 किलोमीटर पर बगासपाड़ा लाइट पहुंचाई, भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष, पवन डोड़ आदिवासी मोर्चा मंडल अध्यक्ष, पुन्नलाल मुनिया आदि द्वारा निरंतर प्रयास से गांव को लाइट की सौगात मिली, ग्रामीण उक्त लाइट व्यवस्था से खुश और उन्होंने अपनी ओर से सभी जनप्रतिनिधि और संगठन के कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए खुशी जताई, इस अवसर पर उप सरपंच मोहन मुनिया नंदू पांच रमेश सिंगर, आदि ने मंत्री जी का आभार माना है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज