अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन
सतना जिला के पदाधिकारियों द्वारा आज मातृछाया उतैली पहुंचकर परिसर में विराजे भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की गई, तदोपरांत मातृ छाया “शिशु गृह”का अवलोकन किया गया, यहां पर नौनिहाल शिशुओं का पालन-पोषण कितनी पारदर्शिता से किया जाता इसकी जानकारी “मातृछाया” के संचालक श्री प्रदीप सक्सेना जी के द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को दी गई तत्पश्चात संगठन के द्वारा बच्चों के उपयोग के लिए दूध प्रोटीन पाउडर दिया गया! *इस कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति श्री महेंद्र तिवारी जी(प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष), श्री सुखलाल चौरसिया(संभाग उपाध्यक्ष), सुश्री शिखा शुक्ला(ज़िला प्रभारी) श्रीमती किरण सेन(जिला अध्यक्ष महिला), श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव (संभाग उपाध्यक्ष), श्रीमती करुणा तिवारी(संभाग महासचिव) , श्रीमती अर्चना पटेल(ज़िला उपाध्यक्ष), श्रीमती मधु डागोर (जिला महामंत्री), श्रीमती शीलम सैनी(जिला महामंत्री), करुणेश अनुरागी(जिला प्रमुख सचिव) तथा डी सी श्रीवास्तव जी!