भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी के मार्गदशन में स्वीप कैलेण्डर अनुसार स्वीप गतिविधि जारी हैं।
इसी क्रम में आज मतदान केंद्र क्रमांक 90, शाउमावि नवीन शाला गुना में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सीएम राईज केम्पस के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान “लोकतंत्र का यही सम्मान-जब हम सब करें मतदान” तथा “देश तरक्की तभी करेगा-जब हर व्यक्ति वोट करेगा” के नारे लगाये गये।
स्वीप सदस्य गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ने जागरूक करते हुए बताया कि विश्व में हमारा देश सबसे बडा लोकतंत्र है। इस जनतंत्र का सम्मान तब ही है, जब हमारे देश का प्रत्येक व्यक्ति मतदान में अपनी सहभागिता करे। कोई भी जन मतदान से नहीं छूटे। आप अपने परिवार व परिवेश के सभी व्यक्तियों को प्रेरित करें कि वह मतदान करने अवश्य जायें।