धार, ब्यूरो चीफ सुनील कुमार विश्वकर्मा
मालवा अंचल के देवलोक भगवान सत्यवीर तेजाजी महाराज का उत्सव ग्रामीण जनता द्वारा बड़ी उत्साह के साथ निशान निकल गए, और समस्त ग्रामीण जन भगवान के मंदिर पर आए, और अपनी श्रद्धा भक्ति श्रीफल अगरबत्ती पुष्प हार आदि द्वारा भगवान का पूजन किया गया सत्यवीर तेजाजी महाराज मालवा अंचल से लेकर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और अजमेर के पास तक इनका उत्सव आम नागरिक गण मानते हैं, और धार्मिक संस्कृतिककथाएं, का आयोजन लोक नाटक के माध्यम से किया जाता है, समाज के लिए इनका संदेश सत्यता और वीरता का प्रतीक के रूप में मिलता है भगवान तेजाजी महाराज की जय हो,