Live India24x7

थाना मऊ अन्तर्गत ग्राम अहिरी मे हुयी किसान की हत्या की घटना का सफल अनावरण

   03 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजेश कुमार द्विवेदी, निरीक्षक अपराध अभयराज सिंह एवं थाना मऊ की टीम द्वारा दिनाँक 18.09.2023 को ग्राम अहिरी में हुयी किसान की हत्या की घटना का सफल अनावरण करने में सफलता प्राप्त करते हुये हत्या करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

उल्लेखनीय है कि दिनाँक 18/19.09.2023 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम अहिरी में रामबालक पुत्र माताबदल उम्र 55 वर्ष का खेतों में शव बरामद हुया था, घटना के सम्बन्ध में दिनांक 19.09.2023 मृतक माताबदल के पुत्र आदित्य की सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0स0 219/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक मऊ को घटना की शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक मऊ द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से टावर की लोकशन से अभियुक्तों की जानकारी कर मुखबिर की सूचना पर विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1.विकास उर्फ रज्जन पुत्र सुबेलाल निवासी अमवा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 2. आशुतोष पुत्र श्यामलाल 3. राजेंद्र कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासीगण अहिरी थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राजेन्द्र कुमार उपरोक्त की निशादेही पर घटना के दिन पहनी हुयी सर्ट जिसमें खून के धब्बे लगे थे को बरामद किया गया । घटना के दिन घटनास्थल से बरामद अमरुद के पेड़ की लकड़ी की पहचना की गयी तो वह लकड़ी अभियुक्त आशुतोष उपरोक्त के घर में लगा अमरुद के पेड की निकली । अभियुक्तों द्वारा पूंछताछ में बताया कि हमारा एवं मृतक रामबालक का खेत अगल बगल है एवं उनके मध्य जमीन को लेकर पूर्व से रंजिश थी इसी कारण हम तीनों में मिलक अमरुद की लकड़ी से रामबालक की हत्या कर दी एवं वहां से फरार हो गये ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*

1.विकास उर्फ रज्जन पूत्र सुबेलाल निवासी अमवा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट

2. आशुतोष पुत्र श्यामलाल

3. राजेंद्र कुमार पुत्र अरविंद कुमार निवासीगण अहिरी थाना मऊ जनपद

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज