जिला स्तरीय जनसुनवाई में आये 146 आवेदन,जनसुनवाई के दौरान ऑनलाईन जुड़े सभी एसडीएम गुना 26 सितम्बर 2023
जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा आवेदकों से व्यक्तिश: चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी एवं उनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान अनुभाग स्तर पर भी सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ऑनलाईन जुड़े एवं अनुभाग स्तर पर जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया।
आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान समय सीमा से संबंधित 20, राजस्व विभाग से संबंधित 40, पुलिस विभाग से संबंधित 24, जिला पंचायत/ जनपद पंचायत से संबंधित 14, नगरपालिका से संबंधित 16 एवं अन्य 32 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। आज जनसुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे