ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट जिला के मानिकपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा कन्हैया के 40 आदिवासियों ने 26 सितंबर को जिला अधिकारी चित्रकूट से मिलकर बताया की 2008-9 में हम लोगों को भूमि हीन होने के कारण कृषि योग भूमि का पट्टा किया गया था जिसका नाप नहीं किया गया और कई वर्षों से तहसील मानिकपुर का चक्कर लगाकर थक गए ग्रामीणों ने बताया कि हल्का लेखपाल द्वारा प्रत्येक घर से ₹2000 मांगा गया जिससे हम गरीबों के पास पैसा ना होने के कारण अभी तक हमारे पट्टे की भूमि को नहीं नापा गया और बार-बार बुलाकर के हमें परेशान किया गया जिससे समाजसेवी वह ग्राम प्रधान शीतलपुर अरिदमन सिंह ग्राम पहुंचे और हम लोगों की मदद के लिए कहा समाज सेवी अरिदमन सिंह सभी ग्रामीणों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय चित्रकूट पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से मिलकर बताया जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं को उप जिलाधिकारी मानिकपुर को भेज दिया गया है बहुत जल्द आपके पट्टे की भूमि नापी जाएगी और आपकी समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।

Author: liveindia24x7



