ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट जनपद के मारकुंडी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंडामाफी का है जहां बाबा जान पुत्र शिवलाल व गोरेलाल पुत्र धर्मपाल अनुसूचित जाति कोल शांतिप्रिय नागरिक हैं, प्रार्थी गण 23 सितंबर को भावनिखेर में लगभग 4:00 बजे के आसपास थे वहीं मौके पर पहुंचे बनकर्मियों द्वारा मारा पीटा गया और जाति सूचक मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी गई , तथा मार कर बाबा जान का दाहिना पैर तोड़ दिया गया और इसी तरह गोरेलाल को मारा पीटा गया उसके भी बाएं पैर में गंभीर चोटे आई हैं ।बेहोशी हालत में बाबा जान को घटनास्थल से गांव लाया गया जिन बनकर्मियों द्वारा मारा गया उनके नाम इस प्रकार हैं ,उमेश शुक्ला फॉरेस्ट गार्ड रेंज मारकुंडी ,राम भवन वन दरोगा वन रेंज मारकुंडी ,रामकुमार पुत्र मिठाई लाल विश्वकर्मा वाचर डोंडमाफी, सुरेश पटेल रिटायर्ड वन कर्मी रेंज मारकुंडीऔर लाला वाचर डोंडामाफी ।उपरोक्त संगीन घटना के आरोपी हैं इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु 24 सितंबर को थाना मारकुंडी को लिखित प्रार्थना पत्र प्रार्थियों द्वारा दिया गया ,साथ ही थाना अध्यक्ष मारकुंडी द्वारा घटनास्थल का मौके पर जाकर मुआयना भी देखा गया 24 सितंबर से लेकर आज तक थाना मारकुंडी में प्रार्थी गणों की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है और ना ही कोई कार्रवाई हुई है इस कारण से प्रार्थी गण , 3अक्टूवर को व उनके गांव से इकट्ठे लोग ,परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और उन्होंने बताया कि जिले में जातिवादी मानसिकता की दृष्टिकोण से चल रहा शासन प्रशासन दलित आदिवासियों को न्याय से वंचित रखता हुआ दिखाई दे रहा है ,दलित आदिवासियों का उत्पीड़न चरम पर है दलित आदिवासियों को न्याय नहीं दिया जा रहा है जगह-जगह सताया जा रहा है मारा पीटा जा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा प्रार्थना पत्र नही लिया जाता और पुलिस थाना से भगा देती है