Live India24x7

निर्वाचन आयोग वरिष्ठजन सम्मान के तहत श्री रतन लाल जी पटेल का हुआ सम्मान!

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा!

बदनावर, भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के तहत वरिष्ठजन सम्मान कार्यक्रम जलोदखेता में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री रतन लाल जी पटेल साहब जिनकी आयु94 वर्ष है, इनका जन्म 19,29 को हुआ था, इन्हेाने अपने जीवन में काफ़ी उतार ,चढ़ाव देखे हैं, इनकी शिक्षा इलाहाबाद बोर्ड से 8 वी मिडिल फ़र्स्ट डिवीज़न में पास किया, इनको देश की आज़ादी के सारे क़िस्से और बातें पता है आज यह पूरी तरह स्वस्थ और युवाओं के मार्गदर्शन देते हैं, इतिहास इनको पता है क्योंकि इन्होंने काफ़ी लंबा समय ग़ुलामी का भी देखा और स्वतंत्र भारत का भी देखा आज ग़ुलाम भारत से दुनिया और भारत चंद्रयान 3 , तक पहुँच गया है यह विश्वकर्मा सुतार समाज के वरिष्ठ और प्रेरणा स्रोत हैं, जब भी हमें कोई चीज़ पता नहीं होती है तो हमारे समाज के लोग इनसे मार्गदर्शन लेते हैं, और इन्होंने अपनी पाँचवी पीढ़ी को अपने प्यार और आशीर्वाद दिया है, इनके चार लड़के हैं और नाती पोतों से इनका परिवार भरा पूरा है और लोकतंत्र के महत्व को यह युवा पीढ़ी को बताते हैं और वोट डालने की इच्छा आज भी जब चुनाव आते हैं तो सुबह से कहते हैं कि मुझे वोट डालने जाना है बी ए लो ने इनका सम्मान किया! स्वास्थ्य कि हम मंगल कामना करते हैं कि इनका आशीर्वाद सदा हमें मिलता रहे!

liveindia24x7
Author: liveindia24x7