Live India24x7

नागोद विधानसभा अंतर्गत ग्राम चुनहा मे बन रहे बरगी नहर के पुल में वाइब्रेटर की जगह लकड़ी से कर रहे खचाई 

ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी 

सतना:आप को बता दें कि सतना जिले की नागोद विधान सभा अंतर्गत ग्राम फुर्ताल, रहिकवारा, चुनहा में बरगी नहर परियोजना के तहत पुलो का कार्य प्रगति पर है कार्य गुणवत्ता पूर्वक किया जा रहा है किंतु आप देख सकते हैं कि जो कार्य वायबरेटर से होना चाहिए वो लकड़ी के डंडे से किया जा रहा है जिसकी बजह से मजबूती में कमी आ सकती है। जबकि सासन द्वारा पक्के कार्य के लिए पर्याप्त राशि स्वीकृति की जाती है किंतु जरा सी लापरवाही की वजह से पुल टूट जाते है और जनता को जान माल का नुकसान उठाना पड़ता है  सम्बन्धित अधिकारयों को चाहिए कि कार्य उपयंत्री की देख रेख में कराना चाहिए अन्यथा भविष्य में ये पुल गिर जायगा तो जबाबदारी किसकी होगी, अब देखना यह है कि ठेकेदार की मनमानी चलती है या कार्य तकनीकी स्वीकृति के अनुसार चलता है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज