लाईव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
आभास महासंघ के बैनर तले आज दिनांक 09/10/023 को ग्राम पंचायत रैपुरा के मजरा गहोरा खास (बनवा )में* सामाजिक_परिवर्तन के महानायक,दलितों पिछड़ों को राजनीतिक पहचान दिलाने वाले,समता,स्वतंत्रता,न्याय, बन्धुत्व की अलख जगाने वाले ,शोषितों,पीड़ितों,वंचितों,मजलूमों को राजनीतिक पहचान दिलाने वाले,बामसेफ,DS4,*
*बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक _मान्यवर साहब कांशीराम जी_ के 17 वें परिनिर्वाण दिवस पर विनम्र आदरांजली अर्पित की गई।
जिलाध्यक्ष सनेही ने कहा जिस दिन भारतीय समाज को यह ज्ञात हो जायेगा कि मानव मानव एक समान होते हैं उस दिन भारतीय समाज में ऊंच नीच की जो खाई है उसे जाति तोड़ो समाज जोड़ो अभियान चलाकर मानव मानव में हमें यह संदेश देना है कि मानव मानव एक एक समान है इसलिए हमें किसी के साथ ऊंच नीच का व्यवहार नहीं करना चाहिए जातिवाद छुवाछूत भेदभाव करना यह हमारे समाज की एक समाजिक बुराई है इसे हमें ख़त्म करना पड़ेगा और समूचे भारतीय समाज में बंधुत्व और भाईचारे की भावना कायम करनी होगी तभी हमारा देश तरक्की करेगा
वहीं उपस्थित व नौजवानों की ओर सांकेतिक करके
जिन युवाओं को जवानी में ही “चमचागिरी” की लत लग जाती है उनकी पूरी उम्र “दलाली” में गुजर जाती है। अब युवा विचार करें कि आपको कौन सा रास्ता पसंद है।
दलाली और चमचागिरी वाला रास्ता पर चलकर आप अपने आपको अपने समाज को और आपकी आने वाली पीढ़ी को गुलाम व अधिकारविहीन बनाओगे या महापुरुषों द्वारा बताए गए संघर्षों भरे रास्ते पर चलकर इस भोले-भाले,सदियों से दबे-कुचले,शोषित,पीड़ित,
असहाय,गरीब,लाचार एवं उपेक्षित बहुजन समाज को बाबा साहब के सपनों का समाज,गुलामी से मुक्त,अधिकारों से युक्त तथा हुक्मरान व शक्तियों से युक्त समाज बनाओगे।
समाज अब युवाओं के हाथ में चाहे जिधर ले जाओ। घोर अपमान, तिरस्कृत व पशुवत जीवन की ओर या सम्मान,स्वाभिमान से युक्त शासक कोम बनाने की ओर।
युवाओं में ऊर्जा भरते हुए आगे कहा कि
*संघर्षों की साए में*
*घनघोर जवानी पलती है*
*इतिहास उधर झुक जाता है*
*जिस ओर जवानी पलती है*
इसलिए ऐ मेरे बहुजन समाज के लोगों तोड़ दो गुलामियों की जंजीरें और भारतीय समाज में फैली ऊंची नीच की खाइयों को तहस नहस कर दो, यह मानसिकता के लिए कंलकित व्यवस्था है।
इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही, जिला उपाध्यक्ष आंनद राज भारती, वीरेंद्र कुमार भास्कर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष,
रामनिवास, अनिल कुमार वर्मा, राजेश कुमार, केदारनाथ, राम तीरथ, जागेश्वर, संतोष, राजकुमार आदि एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Author: liveindia24x7



