लाईव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
आज दिनांक 09/10/2023 को समाजवादी पार्टी कार्यालय में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया इस अवसर पर मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री शिव शंकर यादव जी ने किया, गोष्ठी को संबोधित करते हुए शिव शंकर सिंह यादव जी ने मान्यवर काशीराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मान्यवर काशीराम जी ने दलित पिछड़ों को संबोधित करते हुए कहा था कि स्वाभिमानी कौम ही संघर्ष की परिभाषा समझती है जिनका स्वाभिमान मरा है वो गुलाम हैं मान्यवर जी हमेशा ही समाज को राजनीति के प्रति जागरूक रहने के लिए ही बताया था की जिस समाज की गैर राजनीतिक जड़ें मजबूत नहीं होती वो समाज राजनीति में कभी तरक्की नहीं कर सकता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि मान्यवर जी ने शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए बताया था असली ताकत दिखाने वाले कवर में नहीं होती बल्कि लिखने वाली स्याही में होती है जिला महासचिव सत्यनारायण पटेल ने बताया कि मान्यवर जी ने पहले ही समाज को आगाह किया था की अगर न बिकने वाला नेता चाहते हो तो न बिकने वाला समाज बनाना पड़ेगा
कार्यक्रम में बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर कुरील ,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष मो. गुलाब खान, सीताराम कश्यप ,सियाराम गुप्ता, उमाकांत यादव,कोषाध्यक्ष राजा यादव कार्यकारिणी सदस्य मंगल सिंह यादव, मानसिंह पटेल,सुभाष पटेल, मकरी प्रधान सरनाम सिंह यादव ,कोआपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष लवलेश यादव ,निजाम सिद्दकी, शीलू यादव,अभिलाष यादव, ओपी अनुरागी, गोपीचंद यादव, रामाभिलाष व्योहरा,मेवालाल सविता,उदयभान वर्मा,मोनू खान ,रामपाल प्रजापति,आकाश पटेल, शैलू सिंह, आदित्य विश्वकर्मा,हेमंत कुमार आदि लोग मौजूद रहे