Live India24x7

प्रधानाध्यापक की पदोन्नति पर ग्रामीणों एवं शिक्षकों ने किया स्वागत सम्मान

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार। चीरा ख़ान, स्थानीय शासकीय माध्यमिक विद्यालय में लंबे समय से कार्यरत प्रधानाध्यापक करणसिंह मुर्वेज की पदोन्नति हाई स्कूल प्राचार्य के रूप में हुई।एवं प्राथमिक विद्यालय पाना में पदस्थ रतन सिंह कटारे ने पदोन्नति होने पर हाई स्कूल चिराखान मे पदभार ग्रहण किया। प्रशासकीय आधार पर पद रिक्तता के कारण राज्य शासन द्वारा पदोन्नत किया गया। यह आदेश मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी होने के बाद प्रधानाध्यापक करण सिंह मुर्वेज एवं शिक्षक रतनसिंह कटारे का शिक्षकों एवं ग्रामीणो ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि पूर्णकालीन प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के बाद विद्यालय का संचालन बेहतर तरीके से निष्पादित हो सकेगा ।इस अवसर पर खेमचन्द जायसवाल,राजेन्द्र विश्वकर्मा, जनसेवा मित्र जगदीश डावर आदि ग्रामीणों सहित शिक्षक सत्यनारायण पाटीदार, मोतीलाल मारू, चंपालाल वास्कले,मंजुला सुरागे,योगीता विस्पुते, विजय कामदार,सुभाष प्रजापत सहित समस्त स्टाफ उपस्थितथा!

liveindia24x7
Author: liveindia24x7