Live India24x7

Search
Close this search box.

थाना मानिकपुर पुलिस टीम ने 04 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया

 

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 अशोक सिंह व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1.रविन्द्र सोनकर 2. नीरज सोनकर 3. गौरेन्द्र सोनकर पुत्रगण बऊआ सोनकर निवासीगण पुराना मानिकपुर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 4. सुनील सोनकर पुत्र राजू सोनकर निवासी इन्द्रानगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ से 52 अदद ताश की पत्ते व 770 रुपये एवं जामातलाशी से 450 रुपये बरामद हुए । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में धारा 3 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7