Live India24x7

बकरी चराने गई 14 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से मचा हड़कंप पिता ने जताई हत्या की आशंका

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट: जनपद के मऊ थाना अंतर्गत तिलौली ग्राम के रहने वाले रामबाबू की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू का नदी किनारे सब मिलने से मचा हड़कंप। वही पिता रामबाबू का कथन है कि खुशबू बकरी चराने के लिए 1:00 गई हुई थी, और बकरी चर कर 3:00 बजे घर आ गई पर खुशबू घर नहीं लौटी। तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खोजते खोजते रात्रि में 2:00 बजे खुशबू का शव यमुना नदी किनारे मिला। वहीं पिता रामबाबू का यह भी कथन है की खुशबू की लोअर की बद्दी से गला घोट कर हत्या की गई है। तथा उसके सिर पर चोट के निशान हैं। अज्ञात लोगों पर हत्या कर फेंकने की जताई आशंका। जैसा भी हो पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच हेतू टीम गठित की गई और जांच में जुटी पुलिस।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7