धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा।
नगर में जगह जगह हुआ स्वागत, जमकर लगे जय सरदार के जयघोष थाने के सामने स्थापित होगी पटेल की बड़ी प्रतिमा: भूमिपूजन भी हुआ।
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती आज नगर में पाटीदार समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर तहसील पाटीदार समाज द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमें हजारों लोगों की मौजुदगी में पुलिस थाने के सामने सभी गांवो से खेत व आंगन से लाई गई मिट्टी अर्पित कर प्रतिमा स्थल पर भूमिपुजन किया गया।
चल समारोह सब्जेश्वर महादेव सब्जी मंडी से शुरू होकर बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचा। जिसमे बडी संख्या में महिलाएं व युवतियां कलश लेकर शामिल हुई। चल समारोह का भाजपा प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत ने भी पार्टी के मंच से स्वागत किया। वही नगर में अन्य जगह भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। चल समारोह में डीजे, बेंड समेत ढोल शामिल थे। समाज के युवा जय सरदार के जयघोष लगाते दिखे।
सरदार पटेल जयंती को पाटीदार समाज संगठन ने उत्सव के रुप में मनाई। सोमवार की संध्या में समाजजनों ने अपने घर आंगन में दीप जलाए तथा प्रत्येक गांव के खेत, आंगन की मिट्टी को चंदन की तरह कलश में लाया गया। जिस कलश में मिट्टी लायी गई उसे महिलाएं सजावट कर चल समारोह में शामिल हुुई।
सुसज्जीत रथ में पटेल की प्रतिमा विराजित,
चल समारोह के आगे अश्व पर सवाल बालिकाएं भगवा ध्वज लेकर तो मातृशक्ति गांव में संग्रहित खेत, आंगन की मिट्टी से भरा कलश हाथों में लिए चल रही थी। पीछे सुसज्जीत रथ में सरदार पटेल की प्रतिमा विराजित थी। पटेल की प्रतिमा पर नगरवासियों ने पुष्प अर्पित किए। रथ के पिछे पाटीदार समाज के वरिष्ठ एवं सभी वर्ग के लोग चल रहे थे। बेंड बाजे के साथ रथ में विराजित कर समाज की कुल देवी मां अंबे की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया।
प्रतिमा स्थल पर पर किया भूमिपुजन,
पाटीदार समाज का चल समारोह सब्जी मंडी से प्रारंभ होकर मोदी चौराहा, सभामंच, भुरुउखलिया, सोमेश्वर चौराहा, अंबेडकर चौराहा, बस स्टेंड होकर पुलिस थाने के सामने पहुंचा। जहां आगामी दिनों में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की जाने वाले स्थान पर भूमिपुजन किया गया। यहां पटेल की बड़ी प्रतिमा लगाई जाएगी।

Author: liveindia24x7



