जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेस- 4एंव शक्ति दीदी अभियान के तहत थाना सट्टी क्षेत्र में पड़ने वाले गांव में जाकर थाने पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल शक्ति दीदी टीम द्वारा
महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया तथा टोल फ्री नंबर हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन ,112 आपातकालीन पुलिस ,181 महिला हेल्पलाइन ,1098 चाइल्ड लाइन ,108 एंबुलेंस सेवा ,102 स्वास्थ्य सेवा 101 फायर बिग्रेड ,के बारे में जानकारी देते हुए व छात्राओं की सुरक्षा हेतु शोहदों व मनचलों पर निगरानी करते हुए एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग चाइल्ड एब्यूज साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की भी जानकारी देते हुए, बाल श्रम उन्मूलन ,बाल विवाह रोकथाम व सरकारी योजनाओं के बारे बताया