Live India24x7

सिंधिया की सभा में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट।

धार। ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा ।

बदनावर । गुरुवार को बिडवाल जनसभा संबोधित करने हेतु पधारे केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अल्पसंख्यक समाज के द्वारा बाबा महाकाल की प्रतीक तस्वीर भेंट की गई। गुरुवार की बिडवाल मैं हुई विशाल आमसभा जोकि क्षेत्र के लोकप्रिय औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के प्रचार हेतु सिंधिया आए थे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कादर शाह कडोद कला हाजी पटेल एवं और समाज के अनेक वरिष्ठजन ने मिलकर सिंधिया को तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गय।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7