Live India24x7

गधवानी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सरदार मेडा का बड़ा दावा ,पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

 

धार। ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा।

धार। विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरदार मेडा का बड़ा दावा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि मध्य प्रदेश में पुन् भाजपा सरकार बनेगी। गधवानी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। सरदार मेडा तीसरी बार वर्तमान विधायक श्री उमंग सिंगार के सामने चुनाव लड़ रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी ने उनको टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है। वे एक चुनाव 5हजार मतों से हारे व दूसरा चुनाव 40,000 मत से हारे थे मेडा ने बताया कि हमने हज़ारों करोड़ के विकास कार्य किए हैं। और जनता का हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है । सरदार मेडा भाजपा के बड़े नेताओं में आते हैं वे हाल फिलहाल में धार जिला पंचायत अध्यक्ष भी है और भाजपा ने उन्हें गंधवानी विधानसभा से तीसरी बार विश्वास जताकर उमंग सिंगार के सामने उतारा है उमंग सिंगार लिए गंधवानी सीट सुरक्षित मानी जाती है सिंगार भी कांग्रेस के कद्दावर नेता है लेकिन इस बार विधानसभा का रण रोचक होने जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना आयुष्मान कार्ड योजना लाडली बहन योजना उज्ज्वला योजना संबल योजना जेसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएँ ज़मीन पर उतार चुकी है उक्त विधानसभा में आदिवासी मतदाता की संख्या अधिक है सब के अपने अपने दावे हैं। लेकिन चुनाव का अंतिम निर्णय आम जनता के हाथ में है। और इसका निर्णय तो 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने पर ही पता चल पाएगा सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी आपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है ये तो समय ही बताएगा की कोन होगा गंधवानी विधानसभा का विधायक

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज