जिला ब्यूरो हुकुम सिंह तेकाम
82.11 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 77.54 प्रतिशत महिला मतदाता और 33.33 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने किया मतदान
रायसेनl मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए रायसेन जिले की चारों विधानसभाओं उदयपुरा, भोजपुर, सांची और सिलवानी में सभी 1226 मतदान केन्द्रों पर प्रातः 07 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। चाहे वृद्ध हो या युवा मतदाता या महिला मतदाता सभी मतदान करने के लिए उत्साहित थे। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें देखीं गईं। मतदान केन्द्रों पर युवाओं से लेकर शतायु मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे और उन्होंने पूरे उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी जिम्मेदारी निभाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल द्वारा जिले में सतत् भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। हर आयु वर्ग के मतदाता वोट डालने के लिए खासे उत्साहित थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले में मतदान समाप्ति पर 79.93 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 82.11 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं, 77.54 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 33.33 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। उदयपुरा विधानसभा में कुल 81.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 84.08 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 79.10 प्रतिशत महिला मतदाता और 20 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार भोजपुर विधानसभा में 79.58 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें 81.53 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 77.49 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 30.77 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। सांची विधानसभा में 77.36 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 79.60 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं, 74.93 प्रतिशत महिला मतदाताओं और 57.14 प्रतिशत थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार सिलवानी विधानसभा में 81.27 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 83.45 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने और 78.89 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि प्रदेश के साथ ही जिले में भी पहली बार मतदान में मुख्य रूप से दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिये विशेष सुविधायें प्रदान की गई। इन मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गयी थी। इनके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु आने वाले दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प सहित सभी जरूरी इंतजाम किए गए। वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं को लाइन से हटकर पहले मतदान की सुविधा भी दी गई। सभी मतदान केन्द्रों पर छाया, बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध रहीं। जिले में मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए आने वाले नवीन मतदाताओं तथा वृद्ध मतदाताओं का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
कलेक्टर, एसपी ने लाईन में लगकर किया मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल द्वारा रायसेन में वार्ड क्रमांक-04 स्थित शासकीय हाईस्कूल कलेक्ट्रेट कालोनी में अपने मतदान केन्द्र क्रमांक-123 पहुंचकर मतदान किया गया। उन्होंने सामान्य मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार किया तथा बारी आने पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही मतदान केन्द्र में चल रही मतदान प्रक्रिया का भी अवलोकन किया गया। जिला पंचायत सीईओ तथा सांची विधानसभा की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग द्वारा भी मतदान किया गया।
103 वर्षीय गुलाब बाई तथा 96 वर्षीय सूरज बाई ने किया मतदान
मप्र विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने में वयोवृद्ध मतदाता भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। मतदान केन्द्रों पर वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर तथा पंक्तिरहित मतदान की व्यवस्था की गई थी।
जिले की भोजपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक-191 डंगरवारा में 103 वर्षीय शतायु मतदाता श्रीमती गुलाब बाई द्वारा मतदान किया गया। सांची विधानसभा के रायसेन में वार्ड क्रमांक-04 स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-123 में 96 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता श्रीमती सूरज बाई द्वारा मतदान किया गया। गैरतगंज में भी 100 वर्षीय शतायु मतदाता श्रीमती रामकली बाई द्वारा परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया गया। वयोवृद्ध मतदाताओं का मतदान केन्द्रों पर पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदान किया गया तथा जागरूक मतदाता होने की मिशाल पेश की। इन वयोवृद्ध मतदाताओं ने कहा कि वह प्रत्येक चुनाव में मतदान करती आ रही हैं। हमारा एक-एक वोट कीमती है और प्रत्याशी की हार-जीत तय करता है। इसी प्रकार रायसेन में 85 वर्षीय महिला मतदाता श्रीमती चन्द्रावती, 73 वर्षीय श्री रामप्रकाश कटियार, 70 वर्षीय अब्दुल गनी खान सहित अनेक वयोवृद्ध मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया।
थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने भी निभाई भागीदारी
मप्र विधानसभा निर्वाचन में थर्ड जेण्डर मतदाताओं ने भी मतदान कर लोकतंत्र के सजग प्रहरी होने का संदेश दिया। रायसेन शहरी क्षेत्र के थर्ड जेंडर आइकॉन कुमारी पलक आर्य, उनके गुरु तमन्ना एवं सहयोगी करीना ने कृषि उपज मण्डी स्थित मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।
पहली बार मतदान कर खुश हुए युवा मतदाता
रायसेन के वार्ड क्रमांक-04 कलेक्ट्रेट कालोनी स्थित शासकीय हाईस्कूल भवन में बनाए गए मतदान केन्द्र पर युवा मतदाता कु. ईशा सराठे, कु. महिला लोधी, कु. वर्षा लोधी, जेनब फातिमा, मुबाशशीर फातिमा, संजीत कुमार, राहुल सहित अन्य नवीन मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार सहभागी बनने पर हम बहुत गौरवान्वित है। युवा मतदाताओं ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। यह हमारा अधिकार होने के साथ-साथ लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य भी है। हमारे द्वारा किए गए मतदान से ही जनप्रतिनिधि का चुनाव होता है। इसलिए हमें स्वविवेक से बिना किसी दबाव के योग्य उम्मीवादर को वोट देना चाहिए।
मतदाताओं को भाया ऑल वुमन पोलिंग बूथ
मप्र विधानसभा निर्वाचन हेतु जिले की चारों विधानसभाओं उदयपुरा, भोजपुर, सांची और सिलवानी में 10-10 आदर्श मतदान केन्द्र/महिला मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इन मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई गई थी तथा उन्हीं के द्वारा सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। आदर्श मतदान केन्द्र/महिला मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मित्र, हेल्प डेस्क, मेडिकल हेल्प, मतदाता प्रतीक्षा केन्द्र तथा मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी। यहां आने वाले मतदाताओं को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही मतदाताओं से फीडबैक भी लिया गया।