Live India24x7

Search
Close this search box.

कांग्रेस आक्रामक:कमलनाथ ने पूछा- पटवारी का निलंबन क्यों, 4 लाख करोड़ के कर्ज पर ही तो सवाल किया था

विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई। साथ ही तय किया कि कांग्रेस शुक्रवार को स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। कमलनाथ ने कहा, पटवारी ने ऐसा क्या किया था जो निलंबन किया। वे तो सरकार द्वारा लिए कर्ज के बारे में पूछ रहे थे। चार लाख करोड़ के कर्ज पर हर साल 24 हजार करोड़ रुपए ब्याज दे रहे हैं।

रिजर्व बैंक ने राज्य सरकार की संपत्ति नीलाम की है। ये लोग सत्र नहीं चलने देना चाहते। नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह ने कहा कि स्पीकर भाजपा के दबाव में हैं। सरकार भाजपा कार्यालय में 35 बार खाना खिलाने में करोड़ों रुपए खर्च करे और माफी पटवारी मांगें। वहीं पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है। मप्र के लिए काला दिन है।

टैबलेट लौटाए… कहा- इससे डाटा चोरी होने का डर

कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने गुरुवार काे उनको दिए टैबलेट लौटा दिए। नेता प्रतिपक्ष ने सदन में टैबलेट बांटे जाने को लेकर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि टैबलेट चाइना में बना है। इससे डाटा चोरी का डर है। इस पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि विपक्ष ने इसे खाने वाला टेबलेट समझ लिया। नाथ ने टैबलेट लौटाने के तीन कारण गिनाए। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा की परंपरा के अनुसार नहीं है। दूसरा ये असेंबल्ड इन चाइना है। तीसरा उन्हें टेबलेट की जरूरत नहीं है। विधायकों को एप्पल के टैबलेट में बजट की साॅफ्ट काॅपी दी गई थी।

विधायकों के सवाल, वन मंत्री बोले- काम नहीं हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा

सदन में कांग्रेस विधायकों के सवालों से घिरे वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि अगर काम नहीं हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा। इस पर अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि अफसरों की जिम्मेदारी अपने ऊपर न लें। इसके बाद शाह ने कहा कि पीसीसीएफ से जांच करवा लेंगे, लेकिन प्रश्नकर्ता विधायक को समिति में शामिल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, अधिकारी गड़बड़ करेगा तो मारा जाएगा। कांग्रेस विधायक लाखन सिंह ने भितरवार में काम नहीं कराए जाने का आरोप लगाया था। बाला बच्चन ने भी पौधरोपण में गड़बड़ी का मामला उठाया। विधायक अर्जुन काकोड़िया ने कहा कि पेंच में एक करोड़ के बर्तन खरीदने का काम एक समिति को दे दिया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7