खरगोन – कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले की सभी ग्राम पचायतों के सचिव एवं पटवारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में अपनी ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुने। इसी प्रकार एसडीएम कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं नगरीय निकायों में भी मंगलवार को प्रभावी जनसुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में दिए गए निर्देश में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर जनसुनवाई में आमजन की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा तो उन्हें जिला स्तर पर जनसुनवाई में नहीं आना पड़ेगा। सभी एसडीएम एवं नगरीय निकायों को सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवेदनों का परीक्षण कर लें और अपात्र पाये जाने वाले आवेदकों को सूचित कर दें कि किन कारणों से वे इस योजना के लिए अपात्र हैं।