Live India24x7

अमर शहीद बख्तावर सिंह जी की जयंती मनाई गई, अमझेरा

धार, सुनील कुमार विश्वकर्मा 9993756875

सरदारपुर ।अमर शहीद बख्तावर सिंह जी की 200 वि जयंती के उपलक्ष में मंगलम पब्लिक हाई स्कूल अमझेरा के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया ,जिसमें प्रेरणा स्रोत के रूप में छात्र-छात्राओं को राजा बख्तावर सिंह महाराणा प्रताप भगत सिंह रानी लक्ष्मीबाई भारत माता के रूप में तैयार किया गया ,साथ ही चल समारोह में स्काउट बैंड धुन के माध्यम से छात्रों ने अपनी कला को प्रस्तुत किया रैली प्रातः 8:30 बजे थाना परिसर अमझेरा से प्रारंभ होकर अंजना नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए महल परिसर पहुंची एवं स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र जी हांरोड, विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती पूनम जितेंद्र हारोड़ एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे डायरेक्टर जितेंद्र जी हेरोल्ड के द्वारा राजा बख्तावर सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं साथ ही उनके शोर्य बलिदानों का वर्णन किया गया, अमझेरा पुलिस बल द्वारा रैली में संपूर्ण सुरक्षा का जिम्मा उठाया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज