कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत, 135 सीटें मिलीं:जयनगर सीट पर देर रात री-काउंटिंग, महज 16 वोट से जीते भाजपा कैंडिडेट राममूर्ति
बजरंगबली, टीपू सुल्तान, हिजाब, नमाज जैसे भाजपा के मुद्दों को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया। पे-सीएम और 40% की सरकार का नारा लेकर उतरी कांग्रेस को बहुमत दे दिया। कर्नाटक की 224 में से 135 सीटों पर कांग्रेस जीत गई। भाजपा को 66 सीटें मिलीं। उसके खाते में आई एक सीट का रिजल्ट रविवार