Live India24x7

एक कातिल ऐसा भी: स्टाफ की शादीशुदा बेटी की चाहत में बना 'हत्यारा, सवर्णा भवन के मालिक की

चेन्नई की मशहूर होटल चेन सवर्णा भवन (Saravana Bhavan) के फाउंडर और मालिक पी. राजगोपाल (P. Rajagopal) की जिंदगी को काफी सफल कहा जाता था. उसे डोसा किंग बताया जाता था. मगर इस ‘डोसा किंग’ पी राजगोपाल को इश्क के जुनून ने बर्बाद कर दिया. राजगोपाल की एक अच्छे मालिक के रूप में बहुत इज्जत थी. वह अपनी होटल चेन में काम करने वाले सभी लोगों को हर तरह की सुविधा देता था. हर कर्मचारी के सुख-दुख पर उसकी नजर रहती थी और जरूरत के हिसाब से वो उनकी मदद करता रहता था. मगर अपने एक कर्मचारी की बेटी से जबरदस्ती शादी की जिद में राजगोपाल अंधा हो गया. उसे उस महिला के पति की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. मगर जेल में उसकी तबियत बिगड़ गई और चेन्नई के एक अस्पताल में 18 जुलाई 2019 को उसकी मौत हो गई. तूतीकोरिन में एक प्याज किसान का बेटा राजगोपाल चेन्नई में आकर बहुत सफल हुआ था. एक किराने की दुकान चलाने के बाद राजगोपाल ने रेस्तरां बिजनेस में प्रवेश किया था. सवर्णा भवन के भारत में करीब 39 और विदेशों में 43 से ज्यादा रेस्टोरेंट हैं.

Source link

liveindia24x7
Author: liveindia24x7