Live India24x7

बदनावर के अणु नगर में शिवं मंदिर बना जिसका 22 जनवरी के दिन होगी , प्राण प्रतिष्ठा 

बदनावर ,महेंद्र जायसवाल  

बदनावर  अणु नगर कालोनी में भगवान् शिव जी के मंदिर का कार्य कई महिनो से जोर शोर से चलाया जा रहा था जिससे मंदिर का निर्माण कार्य जल्दी पूरा हो जायेगा । समय पर पूरा भी हो गया है बदनावर के अणु नगर के रहने वाले सभी शिवं भक्तों के सहयोग से भगवान् शिव जी के मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है मंदिर बनने से कूछ महीने पहले जब अयोध्या में भगवान् श्री राम मंदिर के निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा का दिन 22 जनवरी का दिन तय हुआ था उसी दिन अणु नगर के रहने वाले सभी लोगों ने यह तय कर लिया था कि हम भगवान् शिव जी के मंदिर मे भगवान् की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही करेगे। ओर सभी के सहयोग से यह कार्य पूर्ण हुआ है 18 जनवरी से यहाँ हवन का कार्य चालू कर दिया जायेगा यहाँ पांच हवन कुंडों से आहुतियां लगायी जायेगी ।सम्पूर्ण अणु नगर भगवा पताका से सजा दिया गया हैं इसे सम्पूर्ण नगर धर्मंमय हो गया है 22 जनवरी को मंदिर की यहाँ प्राण प्रतिष्ठा होने से ऐतिहासिकि दिन हो जाएगा ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज