लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र,अयोध्या में भगवान श्री रामलला की मूर्ति स्थापना(प्राण प्रतिष्ठा) के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा रामघाट पर गंगा आरती एवं परिक्रमा मार्ग स्थित बरहा के हनुमान जी पर कामदगिरी पर्वत की आरती की गयी । इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक व जनप्रतिनिधियों द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को कम्बल वितरित किये गये इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि रामघाट पर होने वाली गंगा आरती के पश्चात प्रतिदिन भजन एवं संकीर्तन किये जागेंयें तथा बरहा के हनुमान जी के पास प्रतिदिन कामदगिरी पर्वत की आरती का आयोजन किया जायेगा इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष कोपरेटिव बैंक बांदा-चित्रकूट पंकज अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में साधु-संत व श्रद्धालुगण उपस्थित रहे ।