लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यावही के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय द्वारा भोली-भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त 1. अनिल पटेल उर्फ प्रदीप पटेल पुत्र काशीप्रसाद 2. भोला प्रसाद पुत्र स्व0 रामप्रताप 3. लवलेश पटेल उर्फ अरविन्द पटेल पुत्र काशी प्रसाद पटेल निवासीगण देहरुचमाफी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।