लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ पीयूष झारिया
मध्य प्रदेश मनरेगा परिषद के दिशा निर्देश अनुसार जनपद पंचायत शहपुरा में सीईओ गणेश पांडे व राम मिलन रावत, ए,पी,ओ, नरेगा के मार्गदर्शन में सभी पंचायतो के महिला मेंटो का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। महिला मेंटो को नरेगा के कार्यों को सशक्त पारदर्शिता पूर्ण जिम्मेदारियों के निर्वाह करने के उद्देश्यों से मास्टर ट्रेनर के रूप में किया गया प्रशिक्षण के रूप में, ए, पी, ओ, रावत, द्वारा नरेगा में जो मनरेगा कार्यक्रमों के हर बिन्दुओं को डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से महिला मेंटो के कार्यों को जिम्मेदारियों से मास्टररोल का भरना मनरेगा कार्यस्थल पर आवश्यक सामग्री की उपलब्धता कार्यों का सही संचालन जाबकार्ड सभी पात्र व्यक्तियों को कार्य से जोड़ना है। प्रशिक्षण के दौरान महिला मेंटो के सामने होने वाली परेशानियां व अन्य प्रशनो को रखा गया है जिसका ए, पी, ओ, द्वारा विधिवत समझाया गया कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में इरादा परियोजना ( भारत जर्मन विकास सहयोग परियोजना ) से देवेंद्र पाठक, प्रधानसंस्था बलाक समनयवक मुनीश नाथ जोगी कार्ड संस्था डिंडोरी से दौलत सिंह चौहान, कलस्टर कोआडिनेटर,एन,आर,ई,पीके कमलेश द्विवेदी,बेगा चेक से अंकित वर्मा, सिजेंटा से धनंजय ठाकुर, एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के तकनीकी सहायक नरेगा पारासर कंप्यूटर ऑपरेटर की विशेष भूमिका थी प्रशिक्षण कार्यक्रम में 73 महिला मेट उपस्थित रहे।