Live India24x7

आईटीआई में प्रवेश हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ

  बदनावर महेंद्र जायसवाल

धार 28 फरवरी 2024/ शासकीय आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया  द्वारा धार के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को आईटीआई में प्रवेश हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।  जिसमें छात्र-छात्राओं को आईटीआई एवं कौशल के महत्व के बारे में बताया गया। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री नीरज अस्थाना द्वारा भी बहुत ही विस्तार से आईटीआई के महत्व के संबंध में छात्र-छात्राओं से समझाया। इस अवसर पर नोडल प्लेसमेंट अधिकारी जितेंद्र सिंह बदनोर, प्रशिक्षण अधिकारी सतीश डोडिया एवं उद्यमिता अधिकारी अनूप सिंगर भी साथ थे। कार्यक्रम का आभार श्री प्रजापति कैलाश रामहीत लेक्चरर  केंद्रीय विद्यालय द्वारा माना गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7