धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर ,चिराखान मां जयंती धाम सेवा समिति दसई द्वारा आगामी 8 मार्च को श्री उण्डेश्वर महादेव उण्डवा नदी किनारे धूमधाम से मनाने का निर्णय बैठक में संस्था के सदस्यो द्वारा लिया सेवा सदस्यों ने बताया कि दसई- लाबरीया मुख्य रोड पर स्थित उण्डवा नदी किनारे वृक्ष मंदिर में विराजमान श्री उण्डेश्वर महादेव जयंती धाम में महाशिवरात्रि पर्व आयोजन पर्यावरण सुधार व जल संरक्षण एवं जन कल्याण के उद्देश्य को लेकर मनाया जा रहा है इस वर्ष 24 वा आयोजन मनाया जाएगा बैठक में कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसमें प्रातः 7 बजे से रुद्राभिषेक पंडित पंकज शास्त्री के मार्गदर्शन में होगा 9 बजे नवनिर्मित शिव शक्ति प्रवेश द्वार का लोकाअर्पण 10 बजे भोले का विशेष श्रृंगार खिलेडी व दसई मित्र मंडल द्वारा किया जाएगा 10:30 बजे सामाजिक विशिष्ट हस्तियों का सम्मान समारोह एवं पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन 11 बजे महा आरती तत्पश्चात हजारों उपस्थित शिव प्रेमी भक्त जनों को 5 कुंटल फलाहारी प्रसाद का वितरण होगा दोपहर 3 बजे वृक्षारोपण संध्या 6 बजे सहस्त्रदीप यज्ञ रात्रि 8 बजे से मधुर भजनों का रसपान का आयोजन होगा भव्य आयोजन के लिए सेवा सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सोपी गई है संस्था की बैठक में ग्राम दसई जयंती माता बालोद चिराखान पदमपुरा बिडवाल के सेवा सदस्य उपस्थित थे।