Live India24x7

समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन हेतु जिला उपार्जन समिति गठित

अरविन्द पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

इंदौर 11 मार्च 2024
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन हेतु उपार्जन के संपूर्ण कार्य, पर्यवेक्षण, उपार्जन की समस्त प्रक्रिया, स्कंध की गुणवत्ता, भण्डारण, निरीक्षण, उपार्जन नीति अंतर्गत आने वाली कठिनाईयों का निराकरण करने हेतु जिला उपार्जन समिति गठित की गयी है। जिला कलेक्टर इस जिला उपार्जन समिति के अध्यक्ष रहेंगे। इस समिति में जिला लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि, उपायुक्त/सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएं, जिला सूचना अधिकारी, सीईओ आईपीसी बैंक, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन, शाखा प्रबंधक वेयर हाउसिंग, अधीक्षक भू-अभिलेख और सचिव, कृषि उपज मंडी सदस्य होंगे। जिला आपूर्ति नियंत्रक इस समिति के सदस्य सचिव रहेंगे।
गठित समिति शासन द्वारा जारी रबी विपणन वर्ष 2024-25 की उपार्जन नीति में दिये गये प्रावधानों के अनुसार सौंपे गये समस्त दायित्वों का निर्वहन करेगी। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन हेतु उपार्जन की संपूर्ण कार्यवाही हेतु अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज