Live India24x7

ठनगाँव से बारहद्वारी मंदिर तक बनेगी पक्की सडक

खरगोन से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट 

मंडलेश्वर – शुक्रवार को विधायक राजकुमार मेव ग्राम ठनगाँव पहुँचे जहाँ उन्होंने दो करोड़ उन्नब्बे लाख लागत की सडक का भूमिपुजन किया! मेव ने मंच से कहा की जब चुनाव प्रचार के समय में इस कच्चे रोड से गुजरा तो इस रोड की दयनीय स्थित को देखकर मन में पीड़ा हुई थी! लेकीन अब बारहद्वारी सरकार के दरबार में पहुँचने पर कोई समस्या नहीं होंगी! मेव ने रोड बनाने वाले ठेकेदार से कहा की आपने अपने जीवन में जितनी भी ईमानदारी सीखी हो वह सारी इस रोड को बनाने में लगा देवें ! आपको बता दें की यह सड़क मंदिर के साथ साथ ठनगाँव को महेश्वर व धामनोद से भी जोड़ेगी जिससे फसलों को मंडी तक ले जाने सहित अन्य आवागमन में भी ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी! प्रारम्भ में विधायक का पीपलचौक बावड़ी पर फलो से तुलादान भी किया गया! जहाँ वीरेंद्र पाटीदार, राधेश्याम जायसवाल, डॉक्टर राधेश्याम पटेल, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश निर्भय,उपसरपंच कुंदन कुशवाह,पत्रकार रविन्द्र खाण्डेकर, जगदीश कुशवाह, बाबूलाल कुशवाह,धर्मेंद्र कुशवाह,राजाराम खाण्डेकर,अरुण खाण्डेकर, लवकेश खाण्डेकर, मुकेश खाण्डेकर, देवराम खाण्डेकर,किशोर जगदाले सहित ग्रामीण मौजूद रहे!

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज