Live India24x7

रविवार 31 मार्च को होगा बलाई समाज का परिचय सम्मेलन

खरगोन से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट

खरगोन – अखिल भारतीय बलाई समाज का परिचय सम्मेलन रविवार 31 मार्च को खलघाट में होने जा रहा है! जिसमे परिषद के युवा संभागीय अध्यक्ष पवन सावले ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में प्रदेश स्तर के सामाजिक युवक युवती अपना परिचय देने आ रहे है यहाँ समाज के वरिष्ठ जनों एवं प्रतिभावान बच्चों का सम्मान भी किया जाएगा! इस आयोजन के मुख्य संरक्षक प्रवीण राणे व आयोजन प्रभारी पवन सावले है! प्रमुख मार्गदर्शक हेमराज पांडे, संजीव कुमार भार्गव, एडवोकेट मनोज गोयल ,आयोजन समिति अध्यक्ष सचिन गोयल, उपाध्यक्ष सतीश वर्मा, पत्रकार रविन्द्र खाण्डेकर, कुंदन गोखले, यशवंत सावले, महेश सूर्यवंशी, अशोक बकावले, लखन मनसारे, कुंदन गोखले, नरेंद्र मालसे, बालाजी गवांदे, अरुण खाण्डेकर, लवकेश खाण्डेकर, मुकेश खाण्डेकर, अखिलेश खाण्डेकर, संतोष खाण्डेकर, हरीश खाण्डेकर, सहित बलाई समाज के समाजन आयोजन की तैयारी व प्रचार प्रसार कर रहे हैं! आयोजन के पश्चात सभी अतिथियों को सह भोज भी कराया जावेगा!

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज