Live India24x7

प्रधानमंत्री सड़क एवं लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावित टू लेन रोड पर हाय वोल्टेज लाइट के पोल खड़े किए जा रहे हैं

धार , ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर । चिराखान – नागदा मार्ग पर दो किलोमीटर हाय वोल्टेज लाइट के पोल खड़े कर दिए गए हैं ज्ञात हो कि नागदा – बरमंडल मार्ग लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव अनुसार 11 मीटर चौड़ा किया जाएगा लेकिन ताबड़- तोड़ ठेकेदार द्वारा दो किलोमीटर हाय वोल्टेज लाइन खड़ी की जा रही है और बिडवाल – इंदावल मार्गों पर चार किलोमीटर लाइन खड़ी कर दी गई है इस संबंध में प्रधानमंत्री रोड के अधिकारी सक्सेना से बात करने पर उन्होंने बोला कि प्रधानमंत्री सड़क किनारे लाइट पोल खड़ा करना ग़लत है लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी जैन से बात करने पर उन्होंने बताया कि मार्ग चौड़ीकरण नागदा से बरमंडल तक 11 मीटर चौड़ा किया जाएगा इस परिधि में लाइट पोल खड़ा करना ग़लत है दोनों ही ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी इस प्रकार नव निर्माण या विकास के नाम पर जनता के लोक धन और सरकार के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है नव निर्माण में आगामी 25 वर्ष की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कार्य होना चाहिए जनता और सरकार के पैसे का दुरुपयोग है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7