Live India24x7

नर्मदापुरम आबकारी उडनदस्ता टीम द्वारा जबरदस्त करवाई

संवाददाता , अनमोल राठौर

नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2024 एवं होली के त्यौहार के संदर्भ में अवैध मदिरा परिवहन, निर्माण ,संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सवेरे सवेरे मालखेड़ी क्षेत्र के गोकुलधाम कॉलोनी के करण भदोरिया पिता भीम सिंह भदोरिया के कब्जे से 6 पेटियों में कुल 54 लीटर देसी मदिरा प्लेन शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 2 के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।तदुपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल नर्मदा पुरम भेजा गया। जप्त मदिरा की कीमत लगभग ₹20000 आकी गई है। नर्मदापुरम शहर के बालागंज क्षेत्र में आरोपी सनी पिता मनोज शंकत कुचबंदिया के रिहायशी घर से 120 केन बियर (60 बल्क लीटर) जप्त की मौके से आरोपी फरार होने से आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) की धारा के अंतर्गत गैर जमानतीय प्रकरण कायम कर आरोपी की तलाश जारी है जप्त बियर की अनुमानित कीमत 14400/-
उक्त शराब तस्कर एवं माफियाओ के विरुद्ध मुखबिर से सटीक सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त कार्रवाई में आबकारी उडनदस्ता टीम के सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोके उपनिरीक्षक वृत नर्मदा पुरम ए वासुदेवाचार्य त्रिपाठी ,आबकारी उप निरीक्षक पिपरिया सुयश फौजदार ,इटारसी शहर कृष्ण कुमार पड़रिया के अलावा प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा ,रघुवीर प्रसाद निमोदा ,इटारसी एवं होशंगाबाद का स्टाफ था ।

श्री अरविंद सागर जिला आबकारी अधिकारी नर्मदा पुरम द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब विक्रय के खिलाफ पूरे जिला में लगातार आबकारी उडनदस्ता टीम के द्वारा कारवाइयां की जा रही है एवं आगामी समय में भी इस प्रकार की कारवाइयां जारी रहेंगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज