लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : सोमवती अमावस्या मेला के दृष्टिगत आईजी रेन्ज प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम द्वारा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में बरहा के हनुमान मंदिर, जलेबी वाली गली ,परिक्रमा मार्ग, रामघाट एवं मेला क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान द्वारा मेले से जुड़ी समस्त पार्किंग व्यवस्था, परिकर्मा मार्ग में श्रद्धालुओं की सुविधा, रामघाट पर मंदाकिनी नदी में सुरक्षा के प्रावधान आदि बिन्दुओं पर सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को विस्तृत दिशा – निर्देश दिए गए ।
भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उपेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।