Live India24x7

दो जेसीबी मशीन और दो डंपर जप्त

अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर

इंदौर कलेक्टर महोदय आशीष सिंह इंदौर के मार्गदर्शन और धर्मेन्द्र चौहान उपसंचालक खनिज प्रशासन इंदौर के निर्देशन में इंदौर ज़िले में खनिजो के अवेध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज दिनांक 10/04/2024 को खनिज अमले द्वारा ग्राम हासलपुर तहसील महू एवं ग्राम मानपुर तहसील महूँ से खनिज मुरम के अवैध उत्खनन में संलिप्त दो जेसीबी मशीन एवं दो डंपरौ को जप्त कर थाना मानपुर की अभिरक्षा में दिया गया है इन सभी वाहनों पर म.प्र. (अवेध खनन ,परिवहन और भंडारण) का निवारण नियम 2022 के तहत् अर्थदंड आरोपित करने की कार्यवाही की जाएगी ! इस कार्यवाही में मुख्य रूप से जयदीप नामदेव सहायक खनिज अधिकारी इंदौर और होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे है !

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज