दस हजार की नगदी सहित लाखों रुपए की सामग्री जलकर हुई राख
शहपुरा – डिंडोरी जिले अन्तर्गत शहपुरा नगर के उमरिया रोड में देर रात मीटर शोर्ट सर्किट से किराना दुकान में आग लग गई जिसके चलते लगभग 10 हजार की नगदी सहित लाखों रुपए की सामग्री जल कर राख हो गई । दरअसल देर रात लगभग एक बजे उमरिया रोड स्थित किराना श्री राम राज्य राइस नामक दुकान में लगी जिसके चलते लाखों रुपए की सामग्री जलकर राख हो गई मौके पर पहुंची दमकल वाहन जब तक दुकान की समस्त सामग्रियां जलकर राख हो चुकी थी,शहपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है ।