संवाददाता अनमोल राठौर नर्मदापुरम
सफलता की कहानी बालक का सफलतापूर्वक आपरेशनं” सीबीएमओ डॉ. जयसिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में आर.बी.एस.के. टीम सिवनी मालवा में डॉ. मनीष गौर व डॉ. दीपमाला मौर्य के द्वारा बालक धर्मवीर पिता श्री अनिल बिसोपिया आयु 07 माह निवासी वार्ड नं-13 आंगनवाडी नं- 02 सिवनीमालवा को आर.बी.एस.के. टीम द्वारा माह नंवबर 2023 में आंगनवाडी में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उक्त बालक का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत टीम द्वारा पाया गया कि उक्त बालक जन्मजात कटे होंठ कटे तालु रोग से पीड़ित हैं, तदपश्चात इसकी जानकारी प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयसिंह कुशवाह एवं जिला समपर्ण केन्द्र नर्मदापुरम को सूचना दी गई आर.बी.एस. के टीम द्वारा बालक के घर जाकर बालक के पिता श्री अनिल बिसोपिया से संपर्क किया गया तथा उक्त बीमारी के बारे में जानकारी दी गई. टीम द्वारा परिजनो को बताया गया कि उक्त बालक का उपचार कराना
अति आवश्यक है, इस संबंध में परिजनो द्वारा कहा गया कि हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नही हैं कि हम किसी बड़े अस्पताल
में जाकर इलाज करवा सकें, क्योंकि माता-पिता मजदूरी का कार्य करते हैं, इतने पैसे हमारे पास नही है, जब टीम द्वारा
बताया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त बालक का निःशुल्क इलाज किया जा सकता हैं टीम द्वारा
समझाने पर परिजनो द्वारा इलाज कराने हेतु पूर्ण सहमति दे दी गई, तदपश्चात टीम द्वारा बालक को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सिविल अस्पताल सिवनीमालवा लाया गया यहाँ पर सीबीएमओ डॉ जयसिंह कुशवाह एवं टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर बालक को जिला सम्पर्ण केन्द्र नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया। आर.बी.एस.के. टीम सिवनीमालवा द्वारा बालक एवं उनके परिजन को साथ में जिला समपर्ण केन्द्र नर्मदापुरम ले जाकर जिला आरबीएसके समन्वयक श्रीमति कविता साल्वे एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सको की टीम द्वारा बालक का स्वास्थ्य परीक्षण कर जन्मजात कटे होठ कटे तालु रोग की विकृति पाई गई, तदपश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नर्मदापुरम को अवगत कराया गया, बालक की बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उनके द्वारा तत्काल बिसोनिया हॉस्पिटल भोपाल में संपर्क कर बालक को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भेजा गया जहा से बालक का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क आपरेशन कराने की सलाह दी गई।परिजन द्वारा भोपाल से वापिस आकर आर.बी.एस.के. टीम सिवनीमालवा से संपर्क किया गया, टीम द्वारा सीएमएचओ जिला नर्मदपुरम एवं आरबीएसके समन्वयक से संपर्क कर बालक के आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए गये जिसपर सीएमएचओ जिला नर्मदापुरम द्वारा बालक की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बालक को इलाज हेतु विसोनिया हॉस्पिटल भोपाल भेजा गया जहाँ उसका दिनांक 01 अप्रैल 2024 को सफलतापूर्वक निःशुल्क आपरेशन व उपचार किया गया। आर.बी.एस. के टीम सिवनीमालवा द्वारा निरंतर बालक का फॉलोअप किया जा रहा हैं, वह आज पूर्णतः स्वस्थ्य हैं व परिजन द्वारा स्वास्थ्य विभाग टीम का धन्यवाद एवं हर्ष व्यक्त किया गया, व कहाँ गया कि हमारी इतनी हेशियत नही थी कि हम इतने बड़े अस्पताल में जाकर इलाज करवा सकें इस पर हम समस्त स्वास्थ्य विभाग की टीम का हृदय से धन्यवाद देते हैं।