Live India24x7

सपा, कांग्रेस, आप छोड़ कर सैकड़ों लोग बीएसपी का थामा दामन

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पुरानी कोतवाली मैदान कर्वी में किया गया जिसमें बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद पाल के नेतृत्व में विभिन्न दलों से पाल समाज व अन्य सैकड़ो लोग विभिन्न दलों को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा है, कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एड विनय कुमार पाल ने कहा अन्य पार्टियों में सिर्फ नारे लगवाने का काम किया जाता है और हम पाल समाज का हिस्सेदारी व भागीदारी सम्मानजनक नहीं दिया जाता जिस कारण से आज हम आहत होकर कांग्रेस को छोड़कर अपने साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी का दामन थाना, वहीं समाजवादी पार्टी से छोड़कर आए हुए वीरेंद्र यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी में सिर्फ परिवारवाद, भाई भतीजाबाद चलाया जाता है जातिवाद की बात कहें तो वीरेंद्र यादव ने कहा हम जातिवादी नहीं हम सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाले हैं ,समाजवादी अपने रास्ते से भटक गई है कभी लोहिया जी की समाजवादी थी , नेता जी के बाद समाजवादी पार्टी अपने विचारधारा से भटक गई है इस वजह से आज हम समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए एड विनय कुमार पाल, एड विनोद कुमार पाल,कुबेर पाल,बी डी पाल, गया पाल, मन भूषण पाल, राम किशोर पाल , एड वीरेंद्र यादव, जगदीश यादव आदि सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए हैं

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज