भोपाल ।इंदौर. नेशनल कांग्रेस वर्किंग कमेटी संजय कॉलोनी फरीदाबाद द्वारा श्री अर्पित जी {चिंटू भैया} को मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष sc/st wing राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुलविंदर महेता जी द्वारा नियुक्त किया गया है । इस अवसर पर श्री गुलविंदर महेता ने श्री अर्पित जी{ चिंटू भैया} के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की आप से आशा है की आप प्रदेश संगठन को नयी उचाईयो पर ले जाएंगे एवं नयी ऊर्जा का प्रचार संगठन में करेंगे ऐसी आशा आप से राष्ट्रीय संगठन करता है। इस अवसर पर श्री जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस भोपाल द्वारा श्री अर्पित को बधाई प्रेषित की गयी है साथ ही आशा व्यक्त की गयी है की आप मध्य प्रदेश माइनॉरिटी कांग्रेस को भी मज़बूत करने का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय माइनॉरिटी कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री अनुरोध जैन जी द्वारा भी श्री अर्पित जी {चिंटू भैया} को बधाई दी गयी । इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय माइनॉरिटी कांग्रेस सचिव दिल्ली एवं मध्य प्रदेश प्रभारी श्री शाहनवाज़ शेख ,श्री आर डी लाल जी (उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ईसाई महासंघ इंडिया ),श्री राजेंद्र नायर जी प्रदेश महासचिव राष्ट्रवादी कांग्रेस महाराष्ट्र ,डॉ आदिल हकीम खान प्रेजिडेंट इंटरनेशनल रिसर्च फाउंडेशन ,श्री मुमताज़ मसीह जी(चेयर मैन-VSDC गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान ) ,अशोक चौकसे उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ईसाई महासंघ इंडिया ,श्री सत्यनारायण पटेल जी (राष्ट्रीय सचिव आल इंडिया कांग्रेस कमिटी नई दिल्ली ) , श्री बालबचन जी प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी भोपाल , श्री मुजीब कुरैशी जी प्रदेश उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी भोपाल , श्री राजेश सेलवीररज प्रदेश सचिव माइनॉरिटी कांग्रेस भोपाल एवं रवि बरडे जिला अध्यक्ष बड़वानी विनोद मालवीय जिला अध्यक्ष देवास कमल किशोर मालवी जिला अध्यक्ष आगर मालवा गोलू भूमकर जिला अध्यक्ष बैतूल महेश राठौड़ जिला अध्यक्ष सीहोर आदि ने भी श्री अर्पित जी {चिंटू भैया} को बधाई एवं शुभ कामना प्रेषित की है।