संवाददाता, अनमोल राठौर
नर्मदापुरम जिले के इटारसी में महिला विकास एवं सर्वधर्म कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रीति धानक जी एवं इटारसी प्रभारी श्रीमती तृप्तिपाल जी की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सारी महिलाओं को इस वर्ष भी सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने कड़ी मेहनत से प्रशिक्षण का लाभ लिया एवं सिलाई की फाइल पूरी की एवं आज सभी का सिलाई का डिप्लोमा वितरण किये गए, महिलाओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाणपत्र इटारसी के आयुर्वेद Cinnagen कंपनी के डायरेक्टर एवं मदर एनजीओ के डायरेक्टर श्री राजेश चौहान जी एवं एनजीओ की सचिव श्रीमती तिवारी मेम द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किये गए साथ ही सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए आज के इस माहौल में इस समाज मे अपने आप को साबित करने ओर काम की दम पर नाम रोशन करने का दिया संदेश