लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
*पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 06 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट तथा 14 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी । *लाइव इंडिया
चित्रकूट (i). प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार* द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अपने गैंग के आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु आपराधित घटनाओं को अंजान देने वाले अभियुक्त 1.सौरभ त्रिपाठी उर्फ राहुल त्रिपाठी पुत्र विनोदचन्द्र त्रिपाठी निवासी बधिया माई मंदिर दहिलामई मऊ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ 2.शाहिद पुत्र सकील निवासी कासीराम कालोनी, जीआईसी स्कूल के पास सदर प्रतापगढ़ 3. महताब अहमद पुत्र रहीश अहमद निवासी गोपालपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ 4. सोयेब पुत्र जमीर निवासी ताला बाजारा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ 5. कलीमुद्दीन पुत्र हलीम निवाली नयामाल गोदाम पूर्वी सहोदर थाना कोतवाली सदर प्रतापगढ़ 6.धनन्जय सिंह यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी जगतीपुर थाना अन्तु जनपद प्रतापगढ़ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
(ii). प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल* द्वारा भोली-भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्ड-गर्दी करने वाले अभियुक्त 1. सोनू यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी मकरी 2. शिवभवन उर्फ झल्लर पुत्र भोंदू निवासी हर्रा 3. होरीलाल पुत्र रामबहोरी निवासी रइयापुरवा मजरा गढ़ीघाट 4.शैलेन्द्र उर्फ पिन्टू पुत्र दिनेश 5.कल्ला यादव पुत्र जगमोहन 6.हरीशचन्द्र पुत्र जगमोहन निवासीगण सड़ का पुरवा मजरा चौरा 7. बुद्धविलास पुत्र मोतीलाल साहू निवासी परसौंजा 8. शिवकान्त उर्फ पाण्डा पुत्र राजकरन लोध निवासी ओरा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
(iii).प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ राकेश कुमार मोर्य* द्वारा अभियुक्त 1. राजेश पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम बरगढ़ मोड़ मजरा कोनिया 2. रामप्रकाश उर्फ मनमाना पुत्र रामपाल निवासी छितैनी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
(iv). प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह* द्वारा अभियुक्त 1.रज्जू उर्फ राजी पुत्र रज्जन खान उर्फ राजा भइया निवासी चितरागोकुलपुर थाना कोतवाली कर्वी 2. विजय सुधाकरदत्त पुत्र मइयादीन निवासी पुरवा तरौंहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
*(v). प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार द्वारा अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र रामकल्याण निवासी चनहट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट के विरुद्ध थाना 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।
(vi)थानाध्यक्ष बहिलपुरवा राम सिंह* द्वारा अभियुक्त रोहिणी पुत्र रामलाल निवासी पुराना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 03 यूपी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।