Live India24x7

लाड़ली बहन योजना में पाँच मई को खातों में 1250₹ आएंगे

धार , ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

भोपाल । डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा बताया गया कि प्रतिमाह अनुसार पाँच मई को लाडली बहनों के खाते में1250₹ डाले जाएंगे, कुछ अटकलें लगाई जा रही थी कि लोकसभा चुनाव के चलते राशि बढ़ाई जा सकती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि जो राशि पहले से आ रही थी वही राशि 5 मई को लाडली बहनों के खातो में आयेगी और योजना किसी भी हालत में बंद नहीं की जाएगी,योजना को निरंतर चलाया जाएगा,कुछ चर्चाएँ चल रही थी कि लोकसभा चुनाव के बाद योजना बंद कर दी जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि योजना निरंतर चलाई जाएगी किसी भी स्थिति में बंद नहीं की जाएगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज