Live India24x7

प्रेस विज्ञप्ति थाना सिंहपुर * दिनांक 02.05.2024

थाना सिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही – हत्या के फरार आऱोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल । अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया 24*7

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही

घटना का विवरण – दिनांक 27.02.2024 को फरियादी शंखा अहिरवार S/O स्व. विशेषर अहिरवार उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम बौलिहा थाना सिंहपुर का रिपोर्चट किय़ा कि दिनांक 27.02.2024 करीब 3.00 बजे दोपहर में लडका रामजी अहिरवार मंगलभवन के बगल वाले खेत की फसल देखने गया, उसी समय मुकेश अहिरवार हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर, रामबहोरी अहिरवार हाथ मे लोहे का राड लेकर, नंदी लाल अहिरवार, संदीप अहिरवार हाथ में लाठी डंडा लेकर अपने घर तरफ से दौड़ते हुये आये, मेरे लडके रामजी अहिरवार की हत्या करने की नियत से मुकेश अहिरवार मेरे लडके रामजी के सिर में कुल्हाड़ी से मारा जो वही खेत में गिर पडा, तब रामबहोरी अहिरवार रड से, नंदीलाल अहिरवार, संदीप अहिरवार लाठी डंडा से मुकेश अहिरवार कुल्हाड़ी से मारने लगे तब मेरा लडका जोर से चिल्लाया तब मैं नाती बृजभान उसकी पत्नी प्रेमवती अहिरवार मना करने लगे, राजेन्द्र अहिरवार लाठी लेकर आया वह भी मारपीट मेरे लड़के रामजी को करने लगा, तब हम सभी लोग दौडे व रामजी को खेत से उठाकर बाहर ले आये, आटो की व्यवस्था करके लड़के रामजी को उपचार कराने जिला अस्पताल सतना लेकर गये उपचार दौरान रामजी अहिरवार की मृत्यु हो गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र.61/24 धारा 302,34 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना आऱोपी गण 1.मुकेश अहिरवार 2.रामबहोरी अहिरवार 3.संदीप अहिरवार 4.नन्दीलाल अहिरवार सभी निवासी बौलिहा थाना सिहंपुर को पता तलास कर गिरफ्तार किया गया । मामले के आरोपी राजेन्द्र अहिरवार सकुनत से फरार है जिसकी पता तलास कर आज दिनांक 02.05.24 को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई । गिरफ्तार शुदा आऱोपी को पेश न्यायालय किया गया माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपीगण को उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया है ।

गिरफ्तार आऱोपी का नाम – राजेन्द्र अहिरवार पिता रामजस अहिरवार उम्र 39 वर्ष सा.बौलिहा थाना सिंहपुर जिला सतना (म.प्र.)

*पूर्व मे गिरफ्तार आऱोपी का नाम * -01.संदीप अहिरवार पिता रामबहोरी अहिरवार उम्र 23 वर्ष
02.नन्दीलाल अहिरवार पिता स्व. श्री रामदास अहिरवार उम्र 58 वर्ष
03.श्री रामबहोरी पिता स्व. श्री रामदास अहिरवार उम्र 46 वर्ष
04.मुकेश अहिरवार पिता श्री रामबहोरी अहिरवार उम्र 26 वर्ष सभी निवासी
ग्राम बौलिहा थाना सिंहपुर
जप्ती का विवरण – एक अदद बांस का डंडा

सराहनीय भूमिका – उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर,उप निरी. आर.पी. त्रिपाठी चौकी प्रभारी रैगांव,आर भरत बागरी,आर अभिषेक यादव,आर नरेन्द्र पटेल

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज