Live India24x7

02 वारण्टी पकड़े गए

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 02 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।(i).उ0नि0 राजोल नागर थाना मानिकपुर तथा उनके हमराही आरक्षी दीपेश यादव द्वारा मु0नं0 286/2020 धारा 138 एनआई एक्ट के वारण्टी अभियुक्त मबाबू त्रिपाठी पुत्र रामआसरे त्रिपाठी निवासी ग्राम सरैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
(ii).उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा थाना मऊ द्वारा एससी/एसटी एक्ट के वारण्टी अभियुक्त शनि तिवारी पुत्र चन्द्रिका तिवारी निवासी यमुना रोड कस्बा व थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज