Live India24x7

बरगढ़ की FST टीम द्वारा वाहन चैकिंग में एक अभियुक्त को अवैध देशी पिस्टल व कारतूसों के साथ किया गिरफ्तार

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु FST/SST टीमों द्वारा विभिन्न बैरियर पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में थाना बरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बरगढ़ में पर चैकिंग डियूटी पर तैनात FST टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे रजि0 नं0 UP70 EC-0704 पर सवार अभियुक्त अखिल कुमार पाठक उर्फ सचिन पाठक पुत्र उमेशचन्द्र पाठक निवासी गडरा मजरा रेरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज को 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किये गये । अभियुक्त के कब्जे से अवैध पिस्टल एवं कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 47/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा बरामदशुदा मोटरसाइकिल को धारा 207 MV Act के तहत सीज किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज